अस्पताल पहुंचे एसडीएम, 14 डॉक्टर मिले गायब, वेतन काटने के निर्देश
Bina News: शनिवार सुबह 9 बजे एसडीएम विजय डेहरिया इलाज कराने सिविल अस्पताल पहुंचे तो ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर मरीजों को देखता मिला। अस्पताल में 15 डॉक्टर पदस्थ हैं, लेकिन बाकी 14 नदारद थे। एसडीएम ने तुरंत उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर सभी अनुपस्थित डॉक्टरों की एब्सेंट लगाई और बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल को निर्देश दिए कि सभी डॉक्टरों और अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाए।
एसडीएम के आने की खबर मिलते ही 9:30 बजे के बाद डॉक्टर एक-एक कर आने लगे। पहले डॉ. एचके पालिया, फिर डॉ. नेहा कटारे, डॉ. कनिका गुप्ता और डॉ. सौरभ जैन पहुंचे। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब वह अस्पताल के विकास के लिए समाजसेवियों और व्यापारियों से मदद मांग रहे हैं, तब स्टाफ की लापरवाही निराशाजनक है। उन्होंने साफ कहा कि जिसे ड्यूटी में रुचि नहीं है, वह इस्तीफा दे दे।
डॉ. नेहा ने देर से आने की वजह बताई तो एसडीएम ने कहा, "यह कोई बहाना नहीं है, ड्यूटी समय पर करनी होगी।" डॉ. कनिका ने दूरी का हवाला दिया, लेकिन उन्हें भी नियम का पालन करने की चेतावनी दी गई।निरीक्षण के दौरान डेंटल यूनिट बंद मिली और डेंटल चेयर पर धूल जमी पाई गई। एसडीएम ने नाराजगी जताकर सफाई के निर्देश दिए और इलाज के लिए खुद डेंटल यूनिट खुलवाने को कहा।