{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सिंधिया ने बाढ़ पीड़ितों को 23 लाख की मदद दी, भविष्य के लिए योजना बनाने का दिया संदेश

 

Shivpuri News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित लिलवारा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को 23 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से मिली सीख को ध्यान में रखते हुए भविष्य की तैयारी करना जरूरी है।

सिंधिया ने ग्रामीणों को मंच पर बुलाकर उनके मकान और अन्य नुकसान के लिए मुआवजा राशि दी। उन्होंने कहा कि एक बार मुआवजा वितरण पूरा हो जाने के बाद हमें आगे की योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि आने वाले समय में ऐसे संकट से निपटना आसान हो।

इस अवसर पर उन्होंने पचावली गांव का भी जिक्र किया, जो बाढ़ से अक्सर प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सुरक्षा और उन्नति के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में बाढ़ की पुनरावृत्ति न हो।

सिंधिया ने आश्वस्त किया कि संकट के समय वह पूरी ताकत के साथ लोगों के साथ खड़े हैं और हर कठिनाई का समाधान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 27 से 29 जुलाई तक हुए बाढ़ संकट का जिक्र करते हुए कहा कि समुदाय के साथ मिलकर हर चुनौती का सामना किया जाएगा।