दमोह जिले के स्कूल में जर्जर छत, बच्चे और शिक्षक जोखिम में
Damoh News: ग्राम पंचायत बिजबार के जारौदा प्राथमिक स्कूल की हालत इतनी खराब हो गई है कि बच्चों और शिक्षकों को अपनी सुरक्षा की चिंता करनी पड़ रही है। स्कूल की छत का प्लास्टर कई जगहों से गिर चुका है और कई हिस्सों में छेद भी बन गए हैं, जिससे बारिश के समय पानी टपकता है और कमरे में बैठना मुश्किल हो जाता है।
कक्षाओं की दीवारों में बड़ी दरारें साफ दिखाई दे रही हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं। इस कारण अभिभावक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बच्चों और शिक्षकों के लिए यह खतरा लगातार बना हुआ है।
स्कूल तक पहुँचने का रास्ता भी जर्जर है। बारिश में रास्ता कीचड़ और दलदल से भर जाता है, जिससे छोटे बच्चों और शिक्षकों के लिए चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। अभिभावक कहते हैं कि ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल भेजना बेहद जोखिम भरा है।
विद्यालय की स्थिति सुधारने के लिए ग्राम पंचायत ने जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। पंचायत और प्रशासन मिलकर मरम्मत का काम शुरू कर रहे हैं, ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि समय पर मरम्मत न होने पर बच्चों की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित होगी। स्कूल भवन और रास्ते की स्थिति सुधारना अब प्राथमिकता बन गई है, ताकि बच्चे और शिक्षक बिना खतरे के पढ़ाई कर सकें।