{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तीन साल में जर्जर हुए स्कूल भवन, जांच दल गठित

 

Chhatarpur News: हाल ही में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शिक्षा और अन्य विभागों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बमनौरा और रामटौरिया में बने हायर सेकंडरी स्कूल भवनों की स्थिति सबसे अधिक चिंता का विषय बनी। करोड़ों रुपए खर्च कर बने ये भवन मात्र तीन साल में जर्जर हो गए। इस पर तुरंत जांच दल गठित करने के आदेश दिए गए।

बैठक में जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, मत्स्य विभाग और विस्थापित परिवारों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जल जीवन मिशन के तहत पानी की कमी वाले इलाकों में सुधार के उपाय सुझाए गए। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बकस्वाहा जनपद की आठ सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली।

सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों में पुस्तक, गणवेश और साइकिल वितरण की जानकारी दी गई। मत्स्य विभाग ने नई प्रजाति की झींगा मछली के बीज तैयार होने की सूचना दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सोरखी पंचायत में विस्थापित 50 से अधिक परिवारों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने की समस्या पर भी चर्चा हुई।