{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छतरपुर जिले की सहकारी समिति में घोटाला, खातेदार अपने ही पैसे के लिए भटक रहे

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले की एक सहकारी समिति में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। चार महीने बीत जाने के बावजूद कई खातेदार डिफॉल्टर बने हुए हैं, जबकि उन्होंने समय पर पैसा जमा किया था। अब समिति के बचत बैंक में ताला लग चुका है और करीब एक करोड़ रुपए फंसे हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मेहनत से कमाया पैसा जमा किया था, लेकिन अब उसी के लिए उन्हें समिति के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई लोग इलाज, बच्चों की पढ़ाई और जरूरी खर्चों के लिए पैसे निकालना चाहते हैं, लेकिन प्रबंधक और कर्मचारी कोई समाधान नहीं दे पा रहे।

प्रशासक आनंद दीक्षित ने बताया कि समिति में लंबे समय से गड़बड़ी चल रही थी, जिस कारण जांच में समय लग रहा है। संबंधित कर्मचारियों को नोटिस देकर सात दिन में जवाब मांगा गया है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि सभी खातेदारों का पैसा वापस मिलेगा, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि जांच में देरी और अधिकारियों की चुप्पी से उनका भरोसा समिति पर से उठ गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और सहकारी बैंक से निष्पक्ष जांच की मांग की है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे समिति कार्यालय के सामने धरना देंगे। कई खातेदारों के लाखों रुपए अभी तक अटके हुए हैं।