2-लेन से 4-लेन होगी सतना चित्रकूट रोड, इन 14 गांवो से ली जाएगी जमीन, तैयार हुआ डीपीआर
MP Roadways news: सतना चित्रकूट 2 लेन सड़क को फोरलेन बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभी यह रोड टू लेन है जिसे चौड़ा करके फोरलेन बनाया जाएगा। आपको बता दे की भूमि अर्जित करने के लिए आवश्यक जमीनों का प्रकाशन धारा 3 ए के अंतर्गत किया जाना है। सतना मझगवां चित्रकूट खंड के टू लेन सड़क को 4 लेन बनाया जाएगा।
14 गांव से ली जाएगी जमीन
इसके तहत मझगवां तहसील के कुल 13 गांवों और बिरसिंहपुर के 1 गांव में जमीन का अर्जन किया जाएगा। मझगवां के जिन 13 गांवों में जमीनों का अर्जन किया जाना है उसमें भरगवां, दलेला, कठौता, हिरौंदी, चौरेही, परेवा, मझगवां, रमपुरवा, पिण्डरा, जुड़ेही, पड़वनिया जागीर, पथरा, रजौला शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3 ए का प्रकाशन कार्य पूरा किया जा चुका है। अवधार 3a का सत्यापन किया जाएगा।इसके सत्यापन सहित अनुमोदन के लिए अर्जित की जाने वाली जमीनों का पूरा बुरा सक्षम प्राधिकारी भू अर्जन एवं एसडीएम मझगवां को भेजा जाएगा।
सड़क फोरलेन होने से सफर होगा आसान
सड़क फोरलेन हो जाने से यहां आवा गमन काफी सुविधाजनक हो जाएगा इसके साथ ही साथ लोगों को सफर में भी परेशानी नहीं होगी। आसपास के जमीन के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होते ही जल्द से जल्द इसे सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानिए कहां से कितना जमीन का होगा अधिग्रहण
इसके तहत मझगवां तहसील के कुल 13 गांवों और बिरसिंहपुर के 1 गांव में जमीन का अर्जन किया जाएगा। मझगवां के जिन 13 गांवों में जमीनों का अर्जन किया जाना है उसमें भरगवां, दलेला, कठौता, हिरौंदी, चौरेही, परेवा, मझगवां, रमपुरवा, पिण्डरा, जुड़ेही, पड़वनिया जागीर, पथरा, रजौला शामिल हैं। सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है।