{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सरकारी जमीन पर सरपंच करवा रही मकान निर्माण, शिकायत पर जांच के आदेश

 

Chhatarpur News: बल्देवगढ़ की ग्राम पंचायत लुहर्रा में सरपंच पर शासकीय जमीन पर अवैध रूप से मकान बनवाने का आरोप लगा है। गांव के जगदीश यादव ने तहसीलदार को आवेदन देकर बताया कि सरपंच बेनीबाई प्रजापति, उनके पति और परिजन मिलकर खसरा नंबर 581/2 और 581/4 की जमीन पर करीब 40x60 फीट का निर्माण करा रहे हैं। यह जमीन हाई स्कूल के पास की सरकारी भूमि है।

ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो सरपंच ने खुद को पंचायत की मुखिया बताते हुए कहा कि वह जहां चाहे मकान बना सकती है। लोगों का आरोप है कि सरपंच अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही है और शासकीय भूमि को निजी संपत्ति की तरह उपयोग कर रही है।

आवेदनकर्ता ने मांग की है कि इस जमीन की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है। अगर अवैध कब्जा पाया गया तो निर्माण रुकवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।