{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारी अफसरों की सर्विस बुक में समग्र लिंक जरूरी ,नहीं तो रुकेगा वेतन, ऐसे करें लिंक

 

मध्य प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि  लाखों शासकीय कर्मचारियों (EMPLOYEE)को अब हर महीने वेतन तभी मिलेगा, जब उनकी सर्विस बुक आधार और समग्र आईडी से लिंक होगी। यह नियम आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (IAS, IPS, IFS,सहित सभी EMPLOYEE पर लागू होगा।

सरकार का कहना है कि आधार लिंक होने से कर्मचारी की पहचान पक्की होगी, लेकिन समग्र आईडी क्यों जरूरी है, इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। यह व्यवस्था स्थायी सरकारी कर्मचारियों(GOVERNMENT EMPLOYEE) के लिए है, लेकिन जल्द ही इसे संविदा, दैनिक वेतनभोगी और मानदेय वाले कर्मचारियों पर भी लागू किया जाएगा। व्यवस्था लागू होने में बड़ी परेशानी यह है कि समग्र आईडी पोर्टल(ID PORTAL) से बने हुए हैं और कई आईडी(ID) में नाम या जन्मतिथि की गलतियां हैं। इन्हें सुधारने के लिए एमपी ऑनलाइन(MP ONLINE) कियोस्क से कहा जाता है कि निगम के वार्ड कार्यालय जाओ। इससे कर्मचारी उलझे हुए हैं। इस ऑनलाइन लिंकिंग(ONLINE LINK) में यदि नाम या अन्य जानकारी में अंतर होता है, तो आधार और समग्र आईडी सर्विस बुक से लिंक नहीं हो पाते। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि आईएफएमआईएस( IFMIS) सिस्टम में कर्मचारियों की प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित करवाई जाए।

ऐसे कर सकते हैं लिंक

आईएफएमआईएस ( IFMIS )के एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल (EMPLOYEE SELF SERVICE PROFILE)से कर्मचारियों को अपनी समग्र आईडी सत्यापित करनी होगी।

समग्र आईडी को ईएफएमआईएस(EFMIS) में दर्ज करने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि वह समग्र पोर्टल पर अपडेट हो और आधार से लिंक हो।

जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उसे भी आधार से लिंक कराना आवश्यक है।