मध्य प्रदेश में होगा 60 करोड़ का विकास, मंदिर तक पहुंचेगा चौड़ा रास्ता और बनेगी नई सीढ़ियां
MP News: मध्य प्रदेश के माता बंबरबेनी मंदिर परिसर में अब बड़ा विकास कार्य होने जा रहा है। यहां 60 करोड़ रुपए की लागत से सड़क चौड़ी की जाएगी और नई सीढ़ियां बनाई जाएंगी। यह काम भोपाल स्थित धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अंतर्गत किया जाएगा। विभाग की ओर से 26 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार, मंदिर क्षेत्र को पवित्र स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसमें अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग देखेगा, जबकि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृति विभाग करेगा। एसडीओ आरएस पायक ने जानकारी दी कि मंदिर में रास्ता और सीढ़ियां बनाने के लिए भोपाल से टीम चार दिन का सर्वे करेगी। सीढ़ियां करीब 3 मीटर चौड़ी होंगी और हर स्टेप की ऊंचाई 15 से 20 सेमी होगी।
साथ ही रेलिंग डाली जाएगी ताकि आने-जाने का रास्ता अलग-अलग हो सके। मंदिर पहुंचने के लिए अलग से रास्ता भी बनेगा।पीडब्ल्यूडी द्वारा 48 लाख रुपए की लागत से अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। रोशनी और सजावट के लिए भी खर्च किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे रोजगार के नए मौके बनेंगे और मंदिर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। विधायक अरबिंद पटेरिया ने कहा कि विकास के लिए पूरी कोशिश की जा रही है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करवाया जाएगा।