{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: एमपी के इस जिले में फोरलेन बाईपास का होगा निर्माण, 3000 करोड रुपए मंजूर

 

MP News: मध्य प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लगातार फोरलेन बाईपास, हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में पश्चिमी बाईपास प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर से भू अर्जन शुरू होने वाला है। 


 कलेक्टर की अध्यक्षता में इसके लिए टीम भी बनाई गई है जिसमें तहसीलदार वार्ड पर सैट सरपंच सदस्य समेत गांव के पटवारी और राजस्व निरीक्षक को शामिल किया गया। अगले 6 महीने में भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 आपको बता दे की 35.5 किलोमीटर लंबा पश्चिमी बाईपास रतनपुर सड़क स्थित है 11 मिल जोड़ से रोड का काम शुरू होगा, जो फंदा कला तक चार लाइन बन जाएगा। सरकार के द्वारा इसके लिए 3000 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं।

यहां की इतनी जमीन लेंगे तब बनेगा बायपास


15.9929 हेक्टेयर जमीन भानपुर केकडिया
14.0685 हेक्टेयर जमीन समसगढ़
10.2719 हेक्टेयर जमीन समसपुरा
2.0694 हेक्टेयर जमीन सरवर
17.8365 हेक्टेयर जमीन झागरिया खुर्द
12.8594 हेक्टेयर जमीन मूंडला
13.5931 हेक्टेयर जमीन नरेला
4.5198 हेक्टेयर जमीन टीलाखेड़ी
8.2897 हेक्टेयर जमीन जाटखेड़ी
7.0626 हेक्टेयर जमीन खोकरिया
4.0910 हेक्टेयर जमीन हताईखेड़ी
7.5226 हेक्टेयर जमीन दूबड़ी
7.4606 हेक्टेयर जमीन पिपलिया धाकड़

9163 हेक्टेयर जमीन फंदा खुर्द
14.1189 हेक्टेयर जमीन फंदा कलां
155.731 हेक्टेयर कुल अर्जित क्षेत्र है।


 जमीन के रेट में होने लगी बढ़ोतरी


 जैसे ही इस फोर लाइन बाईपास निर्माण के लिए भू अर्जन की खबर सामने आई ठीक वैसे ही जमीन के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो जमीन लाखों रुपए में बिक रहा था वह अब करोड़ों रुपए में बिक रहा है।

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को सफर में आसानी हो सके और सफर के दौरान परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़े। उम्मीद है कि अगले डेढ़ साल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।