{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कारोबारी के खाते से दो बार निकाले गए 1.98 लाख, साइबर ठगी का मामला

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ के कुंडेश्वर क्षेत्र में आशेंद्र मारुति के प्रोपराइटर आशीष त्रिपाठी के बैंक खाते से दो बार में कुल 1.98 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद मामला साइबर शाखा को सौंपा गया है।

आशीष त्रिपाठी के मुताबिक, एसबीआई की पीली कोठी ब्रांच में उनकी फर्म का सीसी अकाउंट है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अकाउंट से पहले 99 हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते में ट्रांसफर हुए, जो अकबर अली नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। कुछ ही मिनटों बाद दोबारा उसी खाते में 99 हजार रुपए और भेज दिए गए।

जैसे ही मामला सामने आया, पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क कर खाता होल्ड कराया और ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल निकलवाई, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है।