{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कुएं और नाली निर्माण में 14.98 लाख के घोटाले का मामला, मौके पर काम नहीं हुआ

 

Chhatarpur News: अजनौर ग्राम पंचायत में सरपंच प्रकाश लोधी और सचिव जगदीश सिंह बुंदेला पर 14 लाख 98 हजार रुपए की राशि गबन करने का आरोप सामने आया है। कहा जा रहा है कि कुओं और नाली निर्माण के नाम पर यह राशि निकाली गई, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कराया गया।

जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेंडे ने मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर एक कुएं को ढंकने, तीन अन्य कुओं और एक नाली निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया गया था। लेकिन काम शुरू ही नहीं हुआ और पूरी राशि निकाल ली गई। ग्रामवासियों ने बताया कि कई ऐसे काम थे जिनकी राशि निकाली गई, लेकिन मौके पर निर्माण नहीं हुआ।

अजनौर की तरह टीकमगढ़ जिले की अन्य पंचायतों में भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। पहले भी नयागांव पंचायत में कई काम बिना निर्माण कराए भुगतान करवा दिया गया था। इस प्रकार की अनियमितताओं की शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।आंगनबाड़ी केंद्र के सामने खुला कुआं बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। बच्चे रोज़ वहां खेलते हैं और किसी भी समय हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर कुएं को ढंका नहीं गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद जनपद पंचायत सीईओ ने सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश जिला पंचायत सीईओ को लिखी है। अधिकारियों का कहना है कि पंचायत निधि का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले में जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।