{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Route Diversion: रक्षाबंधन पर ये रूट रहेंगे डाइवर्ट, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर जानें डायवर्जन प्लान 

 

Route Diversion: राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।रक्षाबंधन के दिन राजधानी भोपाल के बाजारों और मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कई रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

 अगर आपको रूट डायवर्जन प्लान के बारे में जानकारी नहीं होगी तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।एक बार आपको सफल से पहले जरूर डाइवर्ट रूट देख लेना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि डाइवर्ट रूट देखकर यात्रा करें।

करोंद, डीआइजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन भोपाल टाकीज चौरहे से बाल विहार ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

3 पहिया वाहन यहां किए जाएंगे पार्क


भारत टाकीज की ओर से बाजार में आने वाले सभी दो-पहिया वाहन सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क होंगे। इसके अलावा संगम टॉकीज की ओर से सब्जी मण्डी होकर बाजार आने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहन सब्जी मण्डी में पार्क किए जाएंगे। लखेरापुरा, रंजन पेन कार्नर, इतवारा, मारवाड़ी रोड, हब्राहिमपुरा से किसी भी प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया वाहन चौक बाजार की ओर नहीं जा सकेंगे।


10 नम्बर मार्केट- मेन रोड वाला मार्ग वन-वे किया जाएगा। न्यू मार्केट में टीटी नगर थाना चैराहे के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पर्याप्त पार्किंग स्थान है, जहां न्यू मार्केट आने वाले अपने वाहन पार्क करेंगे। एमपी नगर जोन-1 में स्थित मल्टी लेवल पार्किंग एवं अन्य पार्किंग में वाहन पार्क होंगे। बैरागढ़ चंचल चौराहा के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क होंगे।