बारिश से सड़कें बनी खतरनाक, गड्डों में पानी जमा होकर कर रहे हादसे आम
Burhanpur News: बाड़ा जैनाबाद से सांडसकला तक सड़क की हालत बारिश के कारण और खराब हो गई है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनमें पानी जमा होने से वाहन चालकों और पर्यटकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार साल पहले बने इस रोड की मरम्मत समय-समय पर नहीं होने से स्थिति बिगड़ गई है।
सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, वहीं पर्यटन स्थल महल गुलआरा में भी भारी आवाजाही रहती है। गड्डों और पानी के कारण बाइक चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है और पिछले एक महीने में कई बार छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। रोड से खेरखेड़ा, सिंधखेड़ा, सिरपुर, शंकरपुराकला, मानमोड़िया, सांडसखुर्द, बड़ा जेनाबाद, नेवरी, महल गुलआरा सहित लगभग 20 गांव के लोग रोज आवाजाही करते हैं।
स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क के इस खस्ताहाल हालात ने ग्रामीणों और यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। समय पर मरम्मत न होने पर दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ता जा रहा है।