बारिश से बदहाल सड़क, गड्ढों में भरा पानी बना हादसों का कारण
Burhanpur News: बलवाड़ा से भुरला टांडा तक दो किलोमीटर लंबा रोड पूरी तरह खराब हो चुका है। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरने से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बाइक चालकों को सड़क और गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।
यह सड़क तीन गांवों को जोड़ती है, जिनमें करीब 1500 लोगों की आबादी रहती है। इसी रास्ते से 100 से अधिक किसान अपने खेतों तक आते-जाते हैं। खेतों से उपज मंडी तक ले जाना भी कठिन हो गया है। केला और दूसरी फसलों की ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कतें बढ़ गई हैं क्योंकि ट्रक चालक खराब सड़क पर जाने से मना कर देते हैं। किसान बताते हैं कि उपज मंडी तक पहुंचाने में अतिरिक्त खर्च और समय बर्बाद हो रहा है।
सड़क पर बीच में नाला भी आता है, लेकिन वहां पुलिया न होने से बरसात में पानी भर जाता है। इस कारण कई बार आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से सड़क और पुलिया बनाने की मांग हो रही है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
ग्रामीण दिलीप महाजन ने बताया कि बलवाड़ा के पास सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हैं कि पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। उनका खेत भी इसी मार्ग पर है और कई बार उनका वाहन गड्ढे में फंस चुका है। ताजनापुर, भुरला टांडा और बलवाड़ा के लोग रोजाना ताजनापुर सोसाइटी जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं, लेकिन खराब हालात से परेशान हैं।
ग्राम पंचायत सचिव सुभाष महाजन ने बताया कि एक महीने पहले इंजीनियर ने सड़क का निरीक्षण किया था। जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस बार बरसात खत्म होने के बाद उनकी समस्या का समाधान होगा।