मध्य प्रदेश को जबलपुर- रायपुर और रीवा -पुणे एक्सप्रेस की मिली सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी
Mp news : आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मध्य प्रदेश सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने जबलपुर रायपुर एक्सप्रेस और रीवा पुणे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समय उज्जैन से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे
सिएम मोहन यादव ने इस समय कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नया भारत विश्व में अपनी एक नई पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे ने नए कीर्तिमान गढ रहा है। भावनगर से अयोध्या नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अत्यंत सुखद है ।
इसमें भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के साथ संबंध का स्मरण भी होगा।
मध्य प्रदेश आज रेल कनेक्टिविटी के मामले में दो राज्यों छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से सिधा जुड़ चुका है।
जबलपुर रायपुर एक्सप्रेस और रीवा पुणे एक्सप्रेस के शुभारंभ से यात्रियों के साथ-साथ व्यापार व्यवसाय और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे के साथ भावनात्मक जुड़ाव है यह देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए आगमन का एक प्रमुख साधन है।