अवैध कॉलोनियों में रहवासी परेशान, न सड़क, न पानी, न रोशनी
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में शहर के बाहरी इलाकों में तेजी से अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। कई कॉलोनाइजर बिना किसी अनुमति के प्लॉट काटकर बेच रहे हैं और लोगों को सस्ते दाम और आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर फंसा रहे हैं। इन कॉलोनियों में कई लोगों ने मकान भी बना लिए हैं, लेकिन अब उन्हें बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है।
सड़क, पानी, बिजली, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी जरूरी सुविधाएं इन कॉलोनियों में नहीं मिल रही हैं। लोगों ने बार-बार जनसुनवाई में शिकायतें कीं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कुछ कॉलोनाइजर तो बिना अनुमति के गेट, बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माण भी कर रहे हैं। प्रशासन ने पहले कुछ मामलों में कार्रवाई की, लेकिन निगरानी की कमी के चलते कॉलोनाइजर फिर से मनमानी कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां मोहम्मदपुरा, एमागिर्द, हमीदपुरा, बाड़ा बुजुर्ग और लालबाग क्षेत्र में फैल रही हैं। मोहम्मदपुरा में जिला स्तरीय कार्यालय, न्यायालय, सरकारी आवास, स्कूल, अस्पताल और फैक्ट्रियां हैं, जिससे यहां तेजी से रिहायशी मांग बढ़ी है और कॉलोनाइजर इसका फायदा उठा रहे हैं।लोगों की मांग है कि या तो प्रशासन कॉलोनियों में सुविधाएं उपलब्ध कराए या फिर कॉलोनाइजरों पर कड़ी कार्रवाई करे। SDM अजमेर सिंह गौड़ ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच होगी और दोषियों पर केस दर्ज किया जाएगा।