{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विरोध के बाद हाईवे पर मरम्मत शुरू, लोधीपुरा रोड जेसीबी से और बिगाड़ी

 

Burhanpur News: जर्जर सड़कों के कारण हाल ही में तीन लोगों की मौत और लगातार हो रहे विरोध के बाद प्रशासन ने आखिरकार इंदौर-इच्छापुर और अंकलेश्वर हाईवे पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार से दोनों हाईवे पर मलबा हटाकर पैचवर्क किया जा रहा है। अंकलेश्वर हाईवे पर डामर की परत बिछाई जा रही है, जिससे वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिलेगी।

इधर शहर के भीतर गणपति नाका से लोधीपुरा जाने वाली सड़क की हालत और बिगड़ गई है। पहले से टूटी सड़क को अब जेसीबी से कुरेदकर मलबा समतल किया जा रहा है। जहां गहरे गड्ढे हैं, वहां रेत और गिट्टी का मिश्रण डाला जा रहा है, लेकिन यह टिकाऊ समाधान नहीं माना जा रहा। लोगों का कहना है कि तेज बारिश होने पर यह सामग्री बह जाएगी और सड़क और ज्यादा खराब हो जाएगी।

अगस्त में हुई भारी बारिश के बाद शहर और बाहरी हिस्सों की सड़कें जगह-जगह से उखड़ गई थीं। इसी दौरान एक सप्ताह में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो जाने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। दूसरी ओर आमजन भी खराब पैचवर्क और लापरवाही को लेकर नाराज हैं।

मंगलवार को आखिरकार दोनों हाईवे पर काम शुरू किया गया। शनवारा से गणपति नाका के बीच जेसीबी से साइड का मलबा हटाकर गड्ढों को समतल किया गया। अंकलेश्वर हाईवे पर दोपहर में सफाई के बाद रात में डामर की परत बिछाने का काम शुरू हुआ। इससे गड्ढों की समस्या कुछ समय के लिए कम होगी।

लोधीपुरा रोड की मरम्मत का तरीका अब भी सवालों के घेरे में है। प्रशासन ने इसकी ऊपरी परत जेसीबी से उखाड़कर मलबे को फैलाना शुरू किया है। बड़े गड्ढों में रेत-गिट्टी डाली जा रही है, लेकिन लोग मानते हैं कि यह बारिश में बह जाएगा और आवाजाही और मुश्किल कर देगा।

इसी बीच शहर कांग्रेस ने सिंधीबस्ती चौराहे पर धरना दिया। उनका कहना था कि अगर 15 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुँचा। बाद में ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम को सौंपा गया।