{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज बारिश से मिली राहत, लेकिन अब भी कम है मानसून का असर

 

Burhanpur News: चार दिन के इंतजार के बाद मंगलवार को शहर में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अच्छी बारिश जुलाई के अंत में होने की उम्मीद है।

इस बार जुलाई में अब तक सिर्फ 2.92 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले आठ सालों की तुलना में सबसे कम है। जिले में जून-जुलाई मिलाकर सिर्फ 7.51 इंच बारिश हुई है, जबकि औसतन इस समय तक 10 इंच तक पानी बरस जाता है। जिले की वार्षिक औसत बारिश 823.6 मिमी है, लेकिन अब तक सिर्फ 187.67 मिमी ही हो पाई है।

कम बारिश और बढ़ते तापमान से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लार्वा जांच अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। कृषि पर भी इसका असर साफ नजर आ रहा है। रेतीली और मुरम वाली जमीनों में नमी की कमी से फसलों का विकास रुक गया है।

मक्का, सोयाबीन और कपास की फसलें प्रभावित हो रही हैं। केले की नई फसल पर तेज धूप का असर दिख रहा है, पत्ते पीले पड़ने लगे हैं।अगर जल्द मानसून सक्रिय नहीं हुआ, तो फसलों को और बड़ा नुकसान हो सकता है।