{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नेशनल लोक अदालत से नगर पालिका की वसूली में रिकॉर्ड

 

Burhanpur News: नगर पालिका में आयोजित नेशनल लोक अदालत के दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में बकाया राशि का भुगतान किया। सुबह से शाम तक चलने वाले इस शिविर में नगर के सभी 24 वार्डों के निवासी शामिल हुए और एकमुश्त भुगतान के लाभों के बारे में जानकारी पाई।

नगर पालिका की राजस्व टीम ने प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों से अपने बकाया जमा करने की अपील की। टीम के प्रभारी ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को समझाया कि समय पर भुगतान करने से जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता है। इस प्रयास का परिणाम यह रहा कि इस बार रिकॉर्ड 50,14,534 रुपए की वसूली हुई।

इसमें समेकित कर राशि के 1,84,790 रुपए, संपत्ति कर 32,075 रुपए, जलकर 2,95,468 रुपए और गुमटी किराया के 20,000 रुपए शामिल हैं। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि पिछले आयोजन की तुलना में इस बार नागरिकों की भागीदारी और भुगतान में काफी वृद्धि हुई है।

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि इस तरह के शिविर से न केवल राजस्व वसूली में मदद मिलती है, बल्कि नागरिकों को अपने दायित्वों के प्रति जागरूक करने में भी सहूलियत होती है।