{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में सीएम ने बंद कमरे में की रायशुमारी, वर्तमान, पूर्व जिलाध्यक्ष व विधायकों से हुई वन-टू-वन बात

 

Ratlam News: रतलाम जिले में कल विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिले में कार्य करने गठित करने को लेकर जिलाध्यक्ष सहित सभी विधायकों से भी बंद कमरे में वन-टू-वन रायशुमारी की। अगस्त के अंत में भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी। नाम फाइनल करने के लिए रविवार को प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने रायशुमारी की। इसमें पदाधिकारियों के लिए नाम लिखकर लिए।

ग्राम बरबड़ स्थित होटल रुद्र पैलेस के बंद कमरे (नंबर 209) में प्रदेश मंत्री ने वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष और विधायकों से वन-टू-वन भी बात की। महापौर प्रहलाद पटेल से बंद लिफाफे में राय मंगवाई। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से घर जाकर नाम पूछे। वहीं रतलाम, मंदसौर और उज्जैन के सांसदों से फोन पर बात करके नाम लिए। अब सबकी तरफ से आए नामों की लिस्ट बनेगी। अगले सप्ताह भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में होने वाली मीटिंग में चर्चा करके नाम फाइनल होंगे। इसमें संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, संभाग प्रभारी जीतू जिराती के साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद संभवतः 31 अगस्त से पहले कार्यकारिणी जारी हो जाएगी। बता दें कि इसके पहले 20 जुलाई को कोर कमेटी में जिला कार्यकारिणी पर बात हो चुकी है।

एल्डरमैन की नियुक्ति अभी नहीं

अभी तो पार्टी को लगातार नियुक्तियां करनी पड़ेंगी क्योंकि नगरीय निकायों में 42 एल्डरमैन की नियुक्ति बाकी है। इसके लिए बीच में काफी प्रयास हुए थे, लेकिन चुनाव के कारण कुछ दिक्कत थी। इस बार रतलाम नगर निगम में 8, नगर पालिका जावरा में 6 तथा नगर परिषद सैलाना ताल, बड़ावदा, आलोट, धामनोद, नामली, पिपलौदा में 4-4 एल्डरमैन नियुक्त होना है। एल्डरमैन बनने के लिए पूरे

जिले से नेताओं की दावेदारी सामने आ रही है। जिला कार्यालय को कई आवेदन भी मिल चुके है। इसके अलावा नेता विधायकों और सांसदों से भी समर्थन मांग रहे है। हालांकि नियुक्ति में कुछ समय लगेगा। पहले जिले से पैनल जाएगी। उस पर भोपाल में चर्चा होकर अंतिम रूप से नाम सरकार को भेजे जाएंगे। एल्डरमैन की नियुक्ति की घोषणा वही से होगी।

90 सदस्यों की जंबो कार्यकारिणी रहेगी

नारी शक्ति को आगे बढ़ाते हुए इस बार जिला कार्यकारिणी में 30 महिलाओं समेत कुल 90 सदस्य होंगे। इनमें भी 8 उपाध्यक्ष, 8 मंत्री, 3 महामंत्री समेत लगभग 25 से 26 पदाधिकारी, जबकि बाकी कार्यसमिति सदस्य होंगे। जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में सभी को साथ लेकर चला जाएगा। सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बराबर मौका मिलेगा। कार्यकारिणी के अलावा 7 विभिन्न मोर्चा और 12 प्रकोष्ठ भी बनाए जाना है। इसके साथ ही विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठों का भी गठन होना है।