MP के इस जिले में बनेगा पहला ओपन एयर बिजनेस मॉल 'रतन हब', शहर को मिलेगी नई पहचान
MP News: धार शहर के केंद्र में बन रहा रतन बिजनेस हब आने वाले समय में शहर की एक नई पहचान बनेगा। यह धार का पहला ओपन एयर बिजनेस मॉल है, जो पूरी तरह निजी जमीन पर विकसित हो रहा है। कंपनी ने यह भूमि शासन से खरीदी है और अब इसका रजिस्ट्रीकरण भी पूरा हो चुका है। यह धार का पहला रेरा रजिस्टर्ड और 100% लीगल कमर्शियल प्रोजेक्ट है।
इस हब में दुकानों, शोरूम, ऑफिस स्पेस और प्लॉट्स के लिए मालिकाना हक मिलेगा। कई प्लॉट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है और कुछ पर निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। इस प्रोजेक्ट को एक मॉडर्न मेडिकल हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों के लिए एयरकूल्ड चैंबर्स और मेडिकल से जुड़ी अन्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
घोड़ा चौपाटी के पास स्थित यह हब तीन दिशाओं से मुख्य बाजारों से जुड़ा है और बस स्टैंड के नजदीक होने के कारण इसकी लोकेशन काफी प्राइम मानी जा रही है। यह क्षेत्र शहर का सबसे अधिक व्यस्त इलाका है, जिससे यहां निवेश की अच्छी संभावना बनती है।रतन हब को धार की सबसे सस्ती कमर्शियल प्रॉपर्टी बताया जा रहा है, जहां मूलभूत सुविधाओं जैसे चौड़ी सड़कें, अंडरग्राउंड बिजली और भव्य प्रवेश द्वार पहले ही विकसित किए जा चुके हैं। फरवरी 2026 तक प्रोजेक्ट के पूर्ण होने का लक्ष्य है। कंपनी गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रख रही है।