पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ का सड़क किनारे दुर्लभ नजारा
Sep 13, 2025, 22:36 IST
Chhatarpur News: पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ को नेशनल हाइवे किनारे मनोर गांव के पास, लाल डबरा चोकी के नज़दीक, पेड़ के नीचे आराम करते देखा गया। यह दृश्य राहगीरों के लिए रोमांच और खौफ दोनों लेकर आया। कई लोगों ने दूर से मोबाइल कैमरे से इस दुर्लभ पल को कैद किया और कुछ ने सुरक्षित दूरी से सेल्फी लेने की भी कोशिश की।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मानसून के दौरान जंगली जानवर अक्सर भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों के नज़दीक आ जाते हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट मानसून के कारण फिलहाल बंद हैं और यह 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे।
इस दौरान बाघ पूरी तरह शांत और निश्चिंत दिखाई दे रहा था, मानो आसपास के शोर-गुल से उसे कोई फर्क न पड़ रहा हो। यह नजारा वन्यजीवन प्रेमियों और राहगीरों के लिए एक अनोखा अनुभव साबित हुआ।