रानीपुर झरना अच्छी बारिश से नवंबर तक बहने का अनुमान
Sep 22, 2025, 19:30 IST
Chhatarpur News: शहर से दस किलोमीटर दूर स्थित रानीपुर झरना एक प्राकृतिक जलप्रपात है जो संज्ञ नदी में गिरता है। बरसात के समय यह झरना अपनी सुंदरता और प्रवाह के कारण जीवंत हो उठता है, पर क्षेत्र में पर्यटन विकास सीमित है और आधारभूत सुविधाएं न के बराबर हैं।
इस बार अच्छी मॉनसून बारिश के चलते स्थानीय लोग और अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि झरना पानी से भरा रहेगा और पानी का बहाव नवंबर माह तक बना रह सकता है।
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने रानीपुर को पर्यटक ग्राम घोषित किया था, लेकिन मार्गदर्शक साइन-बोर्ड और पहुँच मार्गों का विकास नहीं होने से पहुँचना कठिन है। झरना की ऊँचाई करीब 500 फीट है; संकेतक बोर्डों और सुविधाओं के अभाव से स्थानीय पर्यटक अक्सर कम पहुँचते हैं। स्थानीय लोग सुझाव दे रहे हैं कि बेसिक सुविधाओं और दिशा-निर्देशों की व्यवस्था की जाए।