{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आदिवासी दिवस पर रैली, बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थापना व वन पट्टे की मांग

 
Chhatarpur News: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर टीकमगढ़ शहर में आदिवासी समाज के लोगों ने नजरबाग से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और जिला प्रशासन को पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने, 2006 से वन भूमि पर कब्जा किए आदिवासियों को वन पट्टे देने, और जमीन खरीदकर धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही आदिवासी समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु प्रभावी कदम उठाने की भी गुहार लगाई।