{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूलों में रक्षाबंधन उत्सव, बहनों ने भाइयों की कलाई में बांधी राखी

 

Chhatarpur News: ढड़ारी के शासकीय स्कूलों में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पर्व का दिन शनिवार था, लेकिन स्कूलों में अवकाश होने के कारण आयोजन एक दिन पहले किया गया।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय बूदौर में छात्राओं ने भाइयों की आरती उतारी, तिलक लगाया और राखी बांधी। शिक्षिका अंजलि रावत ने बहनों को उपहार दिए और भाई-बहन के रिश्ते को निभाने की प्रेरणा दी।

शासकीय हाई स्कूल देरी में बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर बनाए और राखियां अपने सहपाठियों को बांधीं। शिक्षकों ने त्योहार के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को समझाया।

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सरानी दरवाजा में बाल संसद का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक बालमुकुंद रावत ने भाई-बहन के रिश्ते के महत्व पर चर्चा की। वरिष्ठ शिक्षक शिवदेव दीक्षित ने कहा कि ऐसे आयोजन किशोरावस्था में चरित्र निर्माण और अच्छे संस्कारों के लिए जरूरी हैं।

बूदौर स्कूल में बच्चों और शिक्षिकाओं ने पौधों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने पेड़-पौधों की सुरक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया। शिक्षिका अंजलि रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार भी बनाते हैं।