{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजकुमार बहरी ने दमदार जीत से जीता संभागीय दंगल का खिताब

 

Chhatarpur News: हिंडोरिया में राजा किशोर सिंह की स्मृति में आयोजित संभागीय इनामी दंगल प्रतियोगिता में राजकुमार बहरी ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता राजा किशोर सिंह स्मृति न्यास एवं बजरंग अखाड़े के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद राहुल सिंह लोधी ने की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पिछड़ा वर्ग आंदोलन से जुड़े एडवोकेट वैभव सिंह लोधी भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, बांधा, शाहगंज, माला, मानगढ़, जबलपुर, कटनी, सागर, भोपाल और राजस्थान के कोटा से पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहली कुश्ती हिंडोरिया के काव्यांश देवेंद्र पहलवान और गढ़ाकोटा के अरबाज पहलवान के बीच हुई, जिसमें काव्यांश ने जीत हासिल की।

मुख्य मुकाबला राजकुमार बहरी (इंडियन आर्मी) और कोटा के शंकर पहलवान के बीच था, जिसमें राजकुमार बहरी विजेता रहे। दर्शक जय हनुमान के जयकारे लगाते रहे और माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

मुख्य अतिथियों ने विजेता राजकुमार बहरी को नकद पुरस्कार, शील्ड और गधा भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में सभी पहलवानों ने उत्साह और प्रतिस्पर्धा से खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता ने न सिर्फ खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी मजबूत की।