{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छतरपुर में संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के मैदान में भरा बारिश का पानी, आयोजन जारी

 

Chhatarpur News: छतरपुर के पन्ना रोड स्थित एक्सीलेंस स्कूल-1 में तीन दिवसीय 69वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के बालक और बालिकाएं बेसबॉल मुकाबलों में हिस्सा ले रही हैं।

हालांकि खेल मैदान में भारी बारिश का पानी जमा हो गया है, इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में छतरपुर और सागर जिले की पूरी टीमों के 96-96 खिलाड़ी और दमोह जिले की 65 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

वहीं पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी की टीमें किसी कारणवश प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकीं। आयोजकों का कहना है कि खेल मैदान को सुरक्षित बनाने और प्रतियोगिता सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।