{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बारिश से बमोरी क्षेत्र की सड़कों को नुकसान, दो दर्जन गांवों का आवागमन बाधित

 

Shivpuri News: जिले में हाल ही में हुई तेज बारिश से बमोरी क्षेत्र की कई सड़कों और पुल-पुलियाओं को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को रोजाना आने-जाने में परेशानी हो रही है। जौहरी से ढीमरपुरा मार्ग दो साल पहले बना था, लेकिन पिछली बारिश में दो किलोमीटर सड़क बह गई थी। मरम्मत के बाद इस बार फिर पुल के दोनों ओर 300-300 मीटर सड़क कट गई है। यह सड़क विशनवाड़ा समेत एक दर्जन गांवों को जोड़ती है।

सिलावटी-धनोरिया मार्ग भी दो साल पहले बारिश में बह गया था, लेकिन आज तक उसकी मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों ने कई बार कलेक्टर और 181 पर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब बारिश के बाद यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। चार पहिया वाहन निकलना मुश्किल हो गया है और दोपहिया वाहन भी जोखिम में चल रहे हैं।

ग्रामीणों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने में परेशानी हो रही है। जौहरी-ढीमरपुरा मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बना था और यह सड़क अनारथ चौराहे के जरिए राजस्थान को जोड़ती है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। लेकिन सड़कें बह जाने के कारण अब यह रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।