{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rain Alert MP: प्रदेश में 1 सितंबर से नया सिस्टम होगा मजबूत, रतलाम, नीमच, मंदसौर में तेज बारिश के आसार

 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग ने 1 सितंबर से नया सिस्टम और मजबूत होने की सूचना जारी की है। प्रदेश में 1 सितंबर से नया सिस्टम मजबूत होने से रतलाम, मंदसौर और नीमच सहित विभिन्न जिलों में तेज बारिश (Heavy Rain update MP) का अनुमान लगाया गया है। पाठकों को बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रतलाम, मंदसौर और नीमच सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश (Ratlam weather update) हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को भी दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहा। बीच-बीच में हल्की धूप भी निकली लेकिन लोगों को उमस और ठंडक दोनों का असर महसूस हुआ। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। अधिकतम पारा 28 डिग्री के आसपास और न्यूनतम 23 डिग्री (weather update Mandsaur) के आसपास रहा। जबकि एक दिन पहले यह 28.4 और 23.8 डिग्री था।

1 सितंबर से होगा नया सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश (Rain Update MP) की संभावना बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि 1 सितंबर से नया सिस्टम सक्रिय होगा। इसके चलते रतलाम, नीमच, मंदसौर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में फिर तेज बारिश के आसार हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। अब तक मंदसौर जिले में 26.59 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। औसत कोटा 33 इंच है। वहीं, पिछले साल इसी अवधि में 27.56 इंच बारिश हो चुकी थी। जलस्रोतों में भी लगातार पानी बढ़ रहा है। गांधीसागर बांध का जलस्तर 1296.60 फीट पर बना हुआ है। बारिश का यह दौर फसलों के लिए राहत भरा है लेकिन शहर में जगह-जगह जलभराव और गड्डों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

नीमच में हालत हुई बेकाबू 

मध्य प्रदेश राज्य के नीमच जिले में भारी बारिश (Neemuch Rain update) के चलते हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। जिले के जाट गांव में घरों में पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नीमच शहर सहित जिले में 4 दिन से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 37 इंच बारिश हो चुकी है। नीमच जिले के जाट क्षेत्र में शुक्रवार 29 अगस्त को बरसात लोगों पर आफत बनकर बरसी। दोपहर  से शुरू हुई तेज बारिश से जाट से घाटी गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर पुलिया जलमग्न हो गई। भारी बारिश के चलते आसपास के 5 गांव के खेत तालाबों में तब्दील हो गए। इस दौरान लोग व स्कूली बच्चे जाट गांव के बाहर एक किमी दूर फंसे रहे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रस्सी की मदद से लोगों और बच्चों को गांव पहुंचाया।