{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के उज्जैन शहर में रेलवे विभाग बनाएगा राज्य का पहला ट्रेनिंग सेंटर, 100 करोड रुपए होंगे खर्च 

 

INDIAN RAILWAY: मध्य प्रदेश राज्य को रेलवे विभाग ने एक बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रदेश में जल्द ही रेलवे विभाग राज्य का पहला ट्रेनिंग सेंटर बनाने जा रहा है। भारतीय रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण में लगभग 100 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रदेश में रेलवे विभाग की तरफ से बनाए जा रहे प्रथम ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उज्जैन में सैकड़ो की संख्या में रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। रेलवे विभाग द्वारा आगरा रोड स्थित रेलवे की भूमि पर इस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 

ट्रेनिंग सेंटर का 70% निर्माण कार्य हुआ पूर्ण 

भारतीय रेलवे विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में प्रदेश के पहले ट्रेनिंग सेंटर का 70% निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ट्रेनिंग सेंटर पर रेलवे करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। उज्जैन शहर में रेलवे का ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने के बाद रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। इसके अलावा उज्जैन शहर में बनाए जा रहे प्रदेश के प्रथम रेलवे ट्रेनिंग सेंटर को लोग एक बड़ी उपलब्धि के रूप में भी देख रहे हैं। पाठकों को बता दे की इससे पहले प्रदेश के किसी भी जिले में रेलवे विभाग का ट्रेनिंग सेंटर नहीं है। मध्य प्रदेश के प्रथम और एकमात्र रेलवे ट्रेनिंग सेंटर का उज्जैन शहर में निर्माण कार्य किया जा रहा है। 

रेलवे के 6 मंडलों के 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी ले सकेंगे ट्रेनिंग 

भारतीय रेलवे विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में बनाई जा रहे प्रदेश के प्रथम ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंडियन रेलवे के 6 मंडलों के 500 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जानकारी के अनुसार इस ट्रेनिंग सेंटर में रेल इंजीनियरिंग, दूर संचार, सिग्नल,
लेखा और कार्मिक भंडार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।