{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छत्तरपुर में 2 जुआ फड़ पर छापेमारी, 13 जुआरी गिरफ्तार और 59,630 रुपए जब्त

 

Chhatarpur News: छत्तरपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 59,630 रुपए नकद जब्त किए हैं। थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे के अनुसार, पुलिस को रात में जुआ खेले जाने की जानकारी मिली थी।

पहले स्थल पर गौरैया रोड से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सटई रोड, पुष्पेंद्र, गौरीशंकर, सीताराम कॉलोनी, कड़ा की बरिया, बिहार कॉलोनी, ग्रीन एवेन्यू समेत कई जगहों के लोग शामिल हैं। यहां से पुलिस ने 55,300 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए।

दूसरे स्थान पर रेल्वे कॉलोनी के पास बगौता, छतरपुर और देर रोड के चार आरोपियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 4,330 रुपए और ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।