{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कायाकल्प योजना पर सवाल, सीसी रोड पर धंसा ट्रक

 

Chhatarpur News: छतरपुर नगर पालिका की कायाकल्प योजना के तहत बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार सुबह छत्रसाल चौराहा से कलेक्टर बंगला मार्ग पर बनी सीसी रोड पर एक ट्रक अचानक धंस गया। ट्रक के छह पहिए सड़क में धंसने से जाम जैसी स्थिति बन गई और करीब एक घंटे तक वाहन वहीं फंसा रहा। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को निकाला गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद सड़कों की मजबूती बेहद कमजोर है। अदालत रोड का चौड़ीकरण दो महीने पहले ही किया गया था, लेकिन यह सड़क भी कई जगह धंस चुकी है। यही हाल नारायणपुरा रोड और वार्ड क्रमांक 17, 20 व 37 में बनी नई सड़कों का है।

लगातार बिगड़ती स्थिति से नागरिकों में आक्रोश है और लोग कार्यों की गुणवत्ता पर पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।