{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लोक निर्माण विभाग का जर्जर भवन बना खतरा, हादसे की आशंका

 

Chhatarpur News: बिजावर में स्थित लोक निर्माण विभाग का उपखंडीय कार्यालय खुद ही जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। यह वही विभाग है, जिसकी जिम्मेदारी सरकारी भवनों की मरम्मत और देखरेख की होती है। लेकिन इसका अपना कार्यालय ही अब खतरे की स्थिति में है और कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

यह कार्यालय नगर के व्यस्त बस स्टैंड के पास स्थित है, जिसके एक कोने की दीवार पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। दीवार के पास पहले एक पेड़ था, जिसे काट दिया गया, लेकिन उसकी जड़ें अब भी दीवार के अंदर मौजूद हैं। इससे दीवार का संतुलन बिगड़ गया है और वह दूसरी दीवार से अलग हो चुकी है। दीवार की कुछ ईंटें भी गिर चुकी हैं, जिससे लोगों के लिए खतरा और बढ़ गया है।

यह इलाका काफी व्यस्त है, क्योंकि इसी रास्ते से मुख्य बाजार और एक गली से आवाजाही होती है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि समय रहते यदि मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले में एसडीओ शुभश्री शर्मा ने कहा है कि स्थिति की जांच कर जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे।