आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
Shivpuri News: बदरवास महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदनों की जांच के बाद केंद्रवार अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।
सूची के अनुसार विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए चयन इस प्रकार हुआ: माधोनगर के लिए गंगा चिड़ार, इचोनिया आदिवासी बस्ती के लिए रवीना आदिवासी, खिरिया बस्ती के लिए सिंपी कुशवाह। खास खेड़ा मिनी केंद्र के लिए पूनम पाल, सालोन मिनी के लिए मीरा पटेलिया, घुघला मिनी के लिए अनु भील, अजलपुर मिनी के लिए पूनम धाकड़। रेंझाडागं मिनी के लिए संध्या लोधी, गिन्दोरा मिनी के लिए शिवानी रघुवंशी, मदनपुर मिनी के लिए रवीना आदिवासी।
बांहगा पटेरिया मिनी के लिए किरण आदिवासी, देहरदा गणेश टपरिन मिनी के लिए किरण आदिवासी, ठाटी मिनी के लिए सीमा जाटव, बरखेड़ा सहलाना मिनी के लिए मुस्कान, गीदखेडां मिनी के लिए राधा धाकड़, भासोडां मिनी के लिए संजना जाटव। श्रीपुर मिनी के लिए मनीषा लोधी, चितारा 02 मिनी के लिए सविता जाटव, डोडिया मिनी के लिए रूवी रघुवंशी, रामपुरा मिनी के लिए ज्योति यादव, ढेरापूरा मिनी के लिए नेहा यादव, कमलपुरा सुनाज मिनी के लिए सीबी विश्वकर्मा, इचोनिया आदिवासी बस्ती मिनी के लिए पूजा तोमर और लालपुर मिनी के लिए किशोरी दांगी का चयन हुआ है।