{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जनसुनवाई में उठी समस्याएं, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

 

Chhatarpur News: बल्देवगढ़ के मंगल भवन में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। नंदू चौरसिया ने बस स्टैंड की संकीर्णता और वन विभाग के मुख्य मार्ग पर बनी दीवार हटाने की मांग रखी। कमलेश मिश्रा ने नगर में गोशाला बनाने का सुझाव दिया, ताकि आवारा गोवंश की समस्या कम हो सके। लोगों ने बस स्टैंड के बाहर यातायात में बाधक दो पेड़ों को हटाने की भी मांग की।

अन्य मांगों में खरगापुर रोड पर डिवाइडर से विद्युत पोल हटाना, बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने पुलिया निर्माण, खेल मैदान की बाउंड्रीवॉल निर्माण में बाधक अतिक्रमण हटाना और ग्वाल सागर तालाब का सौंदर्याकरण शामिल रहा। बल्देवगढ़ बस स्टैंड पर बने क्वार्टर को भी हटाने की मांग हुई।

कलेक्टर ने कहा कि गोशाला के लिए समाज के लोग आगे आएं, तभी समस्या का समाधान होगा। आवारा पशुओं का मुद्दा पूरे जिले का है और इस पर प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री आवास 2.0 के संबंध में उन्होंने कहा कि कोई पात्र छूटे नहीं और अपात्र जोड़े न जाएं। उन्होंने सीएमओ सुनीता खरे को निर्देश दिए कि सभी पार्षदों व मीडिया कर्मियों को योजना के नियमों की प्रति दी जाए।

बल्देवगढ़ के प्राचीन चंदेलकालीन किले को हेरिटेज में शामिल करने का मामला कोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि यहां होटल खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। आंगनबाड़ी भर्ती को जीरो करप्शन और पारदर्शिता के साथ करने की बात भी उन्होंने दोहराई।

ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिन की समय सीमा तय की गई। जुगल सागर तालाब पर अधूरी दीवार को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। जनसुनवाई में एसडीएम भारती देवी मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी विश्व दीपक मिश्रा, सीएमओ सुनीता खरे, जनपद सीईओ अक्षांश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।