{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सड़क पर कीचड़ और गंदगी से आवागमन में हो रही समस्याएं

 

Chhatarpur News: ढड़ारी और आसपास की पंचायतों में सफाई व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। सरपंच और सचिव सफाई के नाम पर कोई काम नहीं कर रहे हैं, जिससे सड़कों और गलियों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियां गंदगी से भरी हुई हैं। ग्रामीणों को गंदगी में रहना पड़ रहा है। गांव के महत्वपूर्ण स्थान जैसे मुक्तिधाम, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और मोहल्लों में भी सफाई नहीं हो रही है। पंचायत कार्यालय के पास भी कचरा फैला है।

सरकार स्वच्छता के लिए लाखों रुपए खर्च करती है, लेकिन गांवों में सफाई के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। मुख्य सड़क पर कीचड़ और गंदगी होने से ढड़ारी गांव तक पहुंचने में ग्रामीणों को समस्या हो रही है। कतरवारा से ढड़ारी की दूरी महज 1.5 किलोमीटर है, लेकिन रास्ता अब तक नहीं बना है। इससे ग्रामीणों को 3.5 किलोमीटर घूमकर ललौनी से आना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और सचिव से इस समस्या का समाधान करने की मांग की, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। पंचायत ने कुछ साल पहले मिट्टी का रास्ता बनवाया था, लेकिन वह भी अब खराब हो गया है और वाहन उसमें फंस जाते हैं। सीईओ अजय सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा और पंचायतों को सफाई के निर्देश दिए जाएंगे।