मप्र को प्रधानमंत्री मोदी देंगे 8 बड़ी सौगात, 6 लाख किसानों को होगा सीधा फायदा, जानें पूरी खबर
PM Modi: मध्य प्रदेश में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर आएंगे और यहां से सीधे चॉपर के जरिए धार के भैसेला स्थित कार्यक्रम में जाएंगे।वह लगभग 4 घंटे तक मध्य प्रदेश में रहने वाले हैं और यह दौरान प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश को 8 बड़ी सौगात भी देंगे।प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मानने वाले हैं। इसके पहले साल 2022 में वह शिवपुरी के कूनो नेशनल पार्क आए हुए थे और यहां उन्होंने लुप्त हुए चीतों को बसाया था। प्रधानमंत्री मोदी पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस पार्क की स्थापना से कॉटन उद्योग को गति मिलेगी।
कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को कार्यक्रम के तैयारी की चर्चा की और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ संवाद किया और सुधार का निर्देश दिया।
धार जिले में पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास के साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ और बड़ी सौगात देने वाले हैं। मध्य प्रदेश से देश में पोषण माह का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थी महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की किस्त भी भेजेंगे। वही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सुमन सखी चैटबॉट सेवा आदि का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बगिया मां के नाम अभियान के रूप में महिला लाभार्थियों को पौधे का वितरण करेंगे और सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड भी देंगे।
6 लाख किसानों को होगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मेगा पार्क में कॉटन आधारित उद्योग लगाया जाएगा जिससे 6 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी मध्य प्रदेश आते हैं तो इतिहास रच के जाते हैं । इस पार्क का स्थापना होने से रतलाम झाबुआ अलीराजपुर खरगोन बड़वानी जैसे जिलों के कपास उत्पादक किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर वर्ग के लोगों को तोहफा दिया जाएगा।