खुरई मंडी में चना और मसूर के दाम में गिरावट, हरा मटर की बिक्री रही 9600 रुपए प्रति क्विंटल
Bina News: खुरई कृषि उपज मंडी में बुधवार को किसानों ने 1250 क्विंटल अनाज लेकर आए। गेहूं के दाम स्थिर रहे, न्यूनतम 2580 रुपए और अधिकतम 2850 रुपए प्रति क्विंटल रहे। शरबती गेहूं की आवक लंबे समय से नहीं हो रही है, जिससे दाम में मामूली गिरावट देखी गई।
चने के दाम में हल्का उतार-चढ़ाव रहा। न्यूनतम दाम 5330 रुपए से बढ़कर 5500 रुपए और अधिकतम 6025 रुपए से घटकर 6007 रुपए प्रति क्विंटल रहे। मसूर के दाम में गिरावट आई। न्यूनतम दाम 6200 रुपए से घटकर 6160 रुपए और अधिकतम दाम 8200 रुपए से घटकर 7700 रुपए प्रति क्विंटल रहे। दिल्ली मंडी में चना और मसूर के दाम गिरने से स्थानीय बाजार में भी असर पड़ा।
किसानों का कहना है कि रबी सीजन के लिए खाद की व्यवस्था के कारण वे चना और मसूर बेच रहे हैं, लेकिन दाम में उतार-चढ़ाव से स्थिर लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मंडी में हरे मटर की बिक्री हुई और दाम 9600 रुपए प्रति क्विंटल रहे। पीली सरसों के दाम बढ़कर 8290 रुपए और मूंग 7460 रुपए प्रति क्विंटल बिके। बटरी 3991 रुपए प्रति क्विंटल रही। सोयाबीन के दाम 4160 से 4650 रुपए और सरसों 5800 से 8290 रुपए तक रहे।
कुल मिलाकर मंडी में गेहूं 2580–2850, चना 5500–6007, मसूर 6160–7700, सोयाबीन 4160–4650, सरसों 5800–8290, मूंग 7240–7460 और मटर 3090–9600 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिके। किसानों ने कहा कि कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण उनके लाभ में अस्थिरता बनी रहती है।