{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खोपरा गोला और बुरे के भाव हुए कम ,देखें आज के ताजा रेट

 

उत्पादन केंद्रों पर खोपरा गोला के भाव घटने का असर शुक्रवार को स्थानीय सियागंज बाजार पर भी देखने को मिला। खोपरा गोला के भाव में 20 से 25 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में खोपरा गोला 300 से 320 रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ गया है।

व्यापारियों के अनुसार, खपत में सुस्ती और स्टॉक बढ़ने से बाजार पर दबाव बना है। इसके अलावा, खोपरा बूरे के भाव में भी कमजोरी देखी गई। बाजार में खोपरा बुरा करीब 100 रुपए प्रति पेटी तक नरम रहा। जानकारों का कहना है कि फिलहाल बाजार में खरीदारी कमजोर बनी हुई है और व्यापारी सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। इधर, कालीमिर्च बाजार इन दिनों फैसले के मोड़ पर खड़ा है। केरल में कालीमिर्च की तुड़ाई अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।