{"vars":{"id": "115716:4925"}}

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दो दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी, महाआरती व शोभायात्रा होगी

 
Chhatarpur News: शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दो दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा रोजाना महाआरती की जा रही है और युवा आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं; 16 अगस्त की रात नजरबाग मंदिर पर जन्माष्टमी का जन्मोत्सव होगा, जिसमें भजन प्रस्तुति होगी, और 17 अगस्त को नजरबाग प्रांगण से शुरू होकर मिश्रा तिराहा, लुकमान चौराहा, कटरा बाजार, नगर भवन चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, स्टेट बैंक होते हुए वापस मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राधा-कृष्ण की जरीदार पोशाक में आकर्षक प्रतिमा के साथ पुष्प वर्षा और जगह-जगह आरती की जाएगी; इसी बीच युवा यादव समिति मानस मंच पर 16 अगस्त को आयोजन कर रही है, जहां झांकियां, घोड़ा बग्घी, डीजे के साथ शोभायात्रा शहर भ्रमण करते हुए भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त होगी, और जन्माष्टमी परिवार के सदस्य व युवाओं ने शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा भाव से महाआरती का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया है।