{"vars":{"id": "115716:4925"}}

35 साल बाद शुरू हुई नगर पालिका विस्तार की तैयारी, 5 माह में रुकी प्रक्रिया

 

Tikamgarh News: नगर पालिका टीकमगढ़ ने 35 साल बाद अपने क्षेत्र के विस्तार की तैयारी शुरू की थी, लेकिन 5 माह में यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। नगर पालिका ने शहर में 12 गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया और मई में संबंधित ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायत को सहमति के लिए पत्र भेजा। हालांकि, तीन माह बीतने के बाद भी किसी पंचायत से जवाब नहीं मिला, जिससे प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया। अब अधिकारी जल्द ही ग्राम पंचायतों को रिमाइंडर भेजने की योजना बना रहे हैं।

नगर पालिका परिषद की 20 मार्च की बैठक में पार्षदों ने परिसीमन पर सहमति जताई थी। प्रस्ताव के अनुसार टीकमगढ़ का क्षेत्र 1733.885 हेक्टेयर और 12 गांव मिलाकर विस्तारित नगर पालिका का क्षेत्र 8978.151 हेक्टेयर होगा। चिह्नित गांवों में तखा, अनंतपुरा, महाराजपुरा, मानिकपुरा, गणेशगंज, कुंडेश्वर, कुंवरपुरा, मधुवन आदि शामिल हैं।

नगर पालिका के विस्तार न होने से गांवों में 111 अवैध कॉलोनियां बन गई हैं। प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। तहसीलदार टीकमगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर भूमि स्वामियों और कॉलोनी विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही इन कॉलोनियों में प्लॉट की खरीद-फरोख्त और नामांतरण पर रोक लगाई गई है।

नगर पालिका कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय और जिला न्यायालय अलग-अलग ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित हैं। क्षेत्रफल कम होने के कारण प्रशासनिक कार्यों में कठिनाई आ रही है। स्कूल, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, होमगार्ड कार्यालय और सरकारी वेयरहाउस भी अलग-अलग गांवों में हैं। ऐसे में नगर पालिका का क्षेत्र बढ़ाना जरूरी हो गया है।

नगर पालिका ने प्रस्तावित 12 गांवों के लिए ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायत से अनुमति मांगी थी। अब तक कोई जवाब नहीं मिलने पर अधिकारी रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि जल्द ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास होंगे।

इस तरह 35 साल बाद नगर पालिका के विस्तार की योजना शुरू हुई थी, लेकिन पंचायतों की प्रतिक्रिया न मिलने के कारण अभी तक यह प्रक्रिया रुकी हुई है।