{"vars":{"id": "115716:4925"}}

उज्जैन में वर्ष 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ में वीवीआईपी के लिए घाटों के किनारे हेलीपैड बनाने की तैयारी

 

VVIP श्रद्धालुओं के सड़क मार्ग से शहर में आने-जाने से आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ में वीवीआईपी के लिए घाटों के किनारे हेलीपैड बनाने की तैयारी की गई है, इस समय दो या तीन हेलीपैड बनाने की योजना बनी है।

MAHAKUMB PRAYAGRAJ मैं भी यह प्रयोग किया गया। इसके लिए अतिरिक्त चार सेटेलाइट रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जहां से श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए स्थानीय परिवहन और रुकने की व्यवस्था बनेगी।

इसी प्रकार बसों के लिए भी पार्किंग बनाई जाएगी । यहां से भी प्रमुख धार्मिक स्थलों तक आने-जाने की सुविधा रहेगी । पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा बताया गया की बड़ी चुनौती महाकाल के दर्शन के लिए आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने की होगी।

सिंहस्थ में आने वाले भगत लगभग 10% ओंकारेश्वर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसलिए वहां भी भीड़ प्रबंधन के लिए अभी से कार्य योजना तैयार की जा रही है।


उज्जैन में बनेगी 9.54 करोड़ से हाईटेक रोड


केडी गेट उज्जैन से गोसा चौराहा तक 9 करोड 54 लाख रुपए से हाईटेक सड़क बनाई जाने वाली है।

निर्माण ठेकेदार तय करने का पीडब्ल्यूडी के सिंहस्थ डिवीजन ने टेंडर जारी किया है, 1.40 किलोमीटर लंबी बनने वाली यह सड़क ने केवल महाकाल लोक से यातायात को सुगम बनाएगी । बल्कि भविष्य में कुंभ आयोजन के लिहाज से शहर की बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा।