{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्रसूता महिला सड़क किनारे दो घंटे तक फंसी, एंबुलेंस खराब होने से मदद मिली देर से

 

Chhatarpur News: ढड़ारी सागर रोड पर शुक्रवार शाम एक गंभीर लापरवाही सामने आई। बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजी जा रही प्रसूता पुष्पा साहू की एंबुलेंस का टायर रास्ते में फट गया। शाम करीब 6 बजे वाहन रुक गया और महिला दर्द में कराहती रही। परिजन चालक से दूसरी एंबुलेंस या निजी वाहन की मदद मांगते रहे, लेकिन चालक ने इनकार कर दिया। उसने कहा कि दूसरी एंबुलेंस जल्द ही आ रही है।

परिजन जब एंबुलेंस में जरूरी उपकरणों और स्टेपनी के बारे में पूछे तो बताया गया कि सभी सामान दूसरी गाड़ियों में हैं और टायर ठीक करने का कोई इंतजाम नहीं था। करीब दो घंटे तक महिला बिना इलाज के सड़क किनारे पड़ी रही।

राहगीरों की जानकारी पर अधिकारियों ने तुरंत कदम उठाए। 15 मिनट में दूसरी एंबुलेंस आई और महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने यह भी बताया कि गांव की आशा कार्यकर्ता भी साथ नहीं थीं, जिससे परेशानी और बढ़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है। एंबुलेंस में हमेशा जरूरी उपकरण और बैकअप व्यवस्था होना जरूरी है।