छतरपुर जिले में बिजली लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे काम, जान जोखिम में
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में बिजली कंपनी के लाइनमैन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करने को मजबूर हैं, खासकर बारिश के मौसम में यह खतरा और भी बढ़ जाता है। लाइन सुधारते समय उन्हें गमबूट, दस्ताने, हेलमेट, इंसुलेटेड डंडियां और जरूरी केबल जैसी चीजें नहीं मिल रही हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है। वहां एल्युमिनियम की सीढ़ियां तक नहीं हैं और लाइनमैनों को खंभों पर चढ़कर बिना किसी सुरक्षा के काम करना पड़ता है। बरसात के दिनों में जब लाइन में फॉल्ट आता है, तो पूरा क्षेत्र अंधेरे में चला जाता है क्योंकि एक ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने पर पूरी लाइन बंद करनी पड़ती है।
स्टाफ की कमी भी एक बड़ी समस्या है। कई गांवों की जिम्मेदारी एक ही लाइनमैन पर है। सुधार और मरम्मत का काम कई बार प्रशिक्षित स्टाफ की जगह हेल्पर कर रहे हैं।
पिछले वर्षों में दो लाइनमैन की मौत भी हो चुकी है, लेकिन बिजली विभाग अब तक सतर्क नहीं हुआ। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मांग की है कि लाइनमैनों को तुरंत जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं ताकि हादसे रोके जा सकें।