{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिजली लाइन की मरम्मत से 7 घंटे बंद रही सप्लाई, गर्मी से परेशान हुए ग्रामीण

 

Burhanpur News: सारोला क्षेत्र में बिजली कंपनी ने शुक्रवार को 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस किया। इसके चलते अंबाड़ा उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी घरेलू और सिंचाई फीडरों की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रही। 7 घंटे तक बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। गर्मी और उमस में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादा परेशान नजर आए।

कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि मेंटेनेंस के तहत पेड़ों की शाखाएं काटी गईं, इंसुलेटर और एबी स्विच बदले गए। पावर ट्रांसफार्मर में ऑयल डाला गया और कई जगह जंपर भी बदले गए। इस काम में 10 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम लगी थी।

बिजली बंद रहने से अंबाड़ा, डवालीखुर्द, डवालीकला, सारोला, गुलआरा, सांडसकला, बड़ा जैनाबाद, उमरदा, बड़ा टांडा, हनुमंतखेड़ा, महल, देवरीमाल, नेवरी, शंकरपुरा कला, शंकरपुरा खुर्द और लालपड़वा गांव प्रभावित हुए।

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में आई आंधी से कई जगह पेड़ गिरने और पोल झुकने से लाइनें खराब हो गई थीं। बरसात में बिजली की समस्या न हो, इसलिए पहले से सुधार कार्य किया गया।