ढोढर में बिजली संकट: किसानों से चर्चा कर उप प्रबंधक ने दी राहत का भरोसा
Shyokpur News: ढोढर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली की कमी को लेकर मंगलवार को चक्काजाम की चेतावनी दी थी। पिछले एक महीने से क्षेत्र के किसानों को 24 घंटे बिजली न मिलने के कारण धान की फसल सिंचाई के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने बिजली कार्यालय का घेराव करने और नहर फाटक के पास चक्काजाम करने की चेतावनी दी।
इसके बाद बुधवार को बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक शुभम कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने कहा कि लोड अधिक होने के कारण बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही सुधार किया जाएगा और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम करने का निर्णय बदल दिया।
किसानों ने बताया कि वे कई बार सब स्टेशन जाकर समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस चर्चा में उप महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी और कृषि पंप लाइन की बिजली शेड्यूल के अनुसार दी जा रही है, और लोड के कारण दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं, जिन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा।
किसानों की मांग है कि फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी फसल प्रभावित न हो। प्रशासन और बिजली विभाग ने सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया।