आलू, प्याज, लहसुन के भाव में स्थिरता,सोयाबीन खरीदी तेज, जाने आज सब्जियों के भाव
आवक सामान्य रही और बाजार में भावों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। खासतौर पर प्याज और लहसुन की आवक अच्छी बनी रहने से खरीद-फरोख्त सुचारू रही। व्यापारियों के अनुसार अभी मांग सामान्य है और स्टॉक पर्याप्त होने से भाव स्थिर स्थिति में बने हुए हैं। फिलहाल मंडी के खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं, दोनों की नजर आने वाले हफ्ते की आवक पर रहेगी, क्योंकि नए प्याज की बढ़ती आमद आने वाले दिनों में बाजार के ट्रेंड को प्रभावित कर सकती है। नए प्याज की 2500 से 3000, पुराने प्याज 30 से 40 हजार, लहसुन 8 से 9 हजार, आलू 8 से 9 हजार कट्टे आवक रही। ज्योति नया 1500 से 1600 ज्योति पुराना 1300 से 1400 राशन आलू 1500 से 1600 गुल्ला 700 से 800 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1400 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 600 से 800 गोल्टा 600 से 700 गोल्टी 300 से 400 लहसुन सुपर बोल्ड 7000 से 8500 मीडियम 5000 से 6000 बारिक 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी
इंदौर एबीआयएस 4620 अडाणी 4675 अमृत 4675 अवी एग्री 4600 बंसल 4625 बंसल 4650 बैतूल सतना 4600 बैतूल 4675 कोरोनेशन 4565 धानुका 4675 धीरेंद्र 4675 दिव्य ज्योति 4525 गुजरात 4575 आइडिया 4610 केएन एग्री 4520 केपी सॉल्वेक्स 4480 खंडवा 4625 लिविंग फूड 4625 मित्तल 4600 एमएस सॉल्वेक्स 4550 नीमच 4675 पतंजलि फूड 4600 प्रकाश 4660 प्रेस्टीज 4625 रामा फास्फेट 4600 राम जानकी 4600 सांवरिया 4500 सोनिक 4575 सालासर 4675 स्नेहिल 4575 सूर्या फूड 4650 विप्पी 4550 रुपए। धुले दिसान 4780 मालेगांव 4800 मोअल 4770 नंदूरबार 4780 ओमश्री 4780 संजय 4780 रुपए। नागपुर आदित्य 4700 एबीआयएस 4650 गोयल 4650 पतंजलि 4720 श्यामकला 4775 शालीमार 4825 स्नेहा 4825 रुपए। कोटा गोयल 4600 महेश 5000 सर्वोदय 4611 सोयुग 4650 रुपए।
सब्जियों के थोक भाव
(प्रति किलो)
भिंडी 50 से 55
गिलकी 40 से 50
पालक 20 से 25
बैगन 30 से 35
लोकी 20 से 22
पत्तागोभी। 12 से 15
फूलगोभी नग। 20 से 25
मैथी 30 से 40
कद्दू 20 से 25
ग्वारफली 50 से 60
हरी मिर्ची 30 से 35
शिमला मिर्च 40 से 60
सुरजना फली 100 से 120
धनिया। 45 से 50
टमाटर प्रति कैरेट। 800 से 1200
चवला। 35 से 40
ककड़ी 20 से 25
अदरक 25 से 40
नींबू। 15 से 20
वि. गाजर 20 से 25
करेला 40 से 50
बीन्स 45 से 50
हरा बटला 70 से 80
गराडु 45 से 50