डवाली खुर्द की बदहाल सड़कें, बच्चों और ग्रामीणों के लिए परेशानी
Burhanpur News: ग्राम पंचायत डवाली खुर्द के नावघाट से लेकर टेमरू फलिया तक का लगभग तीन किलोमीटर लंबा मार्ग बेहद खराब स्थिति में है। बारिश के दौरान यह सड़क कीचड़ और जलजमाव से भर जाती है, जिससे विद्यार्थियों और ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई बार नाले को पार करने में मदद करनी पड़ती है और कई बार उन्हें गोद में उठाकर सुरक्षित पहुंचाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या करीब 45 साल पुरानी है। बार-बार पंचायत और अधिकारियों को शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हुई। बारिश के समय स्थिति और गंभीर हो जाती है। नालों में पानी भरने के कारण पैदल और दोपहिया वाहन चालक आवाजाही नहीं कर पाते। बड़े वाहन भी नाले के पास फंस जाते हैं। हाल ही में एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक नाले पार करते समय फंस गया था।
क्षेत्र में अन्य फलियों तक जाने वाले मार्ग भी इसी तरह खराब स्थिति में हैं। बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या अधिक बढ़ जाती है और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार मांडवा क्षेत्र में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई थी, जहां संकरी पुलिया होने के कारण वाहन नहीं निकल पाते। डवाली खुर्द क्षेत्र में भी इसी तरह की समस्या बार-बार सामने आती है।
सड़क की खराब हालत से किसानों को अपनी उपज ले जाने में भी कठिनाई होती है। अधिकांश किसान केला उत्पादक हैं और पानी जमा होने के कारण वाहन उनके खेत तक नहीं पहुँच पाते। कई बार वाहन चालक ऐसे मार्गों पर वाहन लाने से इनकार कर देते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर न रोड, न गिट्टी और न मुरूम है। पूरी सड़क की स्थिति कीचड़ वाली है। बारिश के समय बच्चों को स्कूल जाने में अधिक कठिनाई होती है और लोग उन्हें गोद में लेकर नाले पार करते हैं।
ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक को भेजा गया है। मार्ग की लंबाई ढाई से तीन किलोमीटर है और बारिश के कारण आवागमन में कठिनाई बनी रहती है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ताकि बच्चों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और रोजमर्रा की परेशानियों से निजात मिल सके।