{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सीसी रोड की बदहाली से बारिश और गड्ढों में ग्रामीणों को मुश्किल

 

Burhanpur News: मुख्य मार्ग खराब हालत में है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण और आस-पास के गांवों के लोग आ-जा रहे हैं। बारिश के बाद सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं और उनमें पानी जमा हो जाता है। कीचड़ होने से पैदल चलना और वाहन चलाना दोनों ही मुश्किल हो गया है।

यह मार्ग खेतों और गांव को जोड़ता है। भारी वाहन, बैलगाड़ी और सैकड़ों किसान इस सड़क से रोजाना गुजरते हैं। खराब सड़क की वजह से किसानों को अपनी उपज ले जाने में दिक्कत होती है। सीसी रोड कई जगह से उखड़ गया है। बारिश ज्यादा होने पर पानी ग्रामीणों के घर तक पहुंच जाता है। गड्डों में पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

इस सड़क से स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल तक भी लोगों को जाना होता है। गर्भवती महिलाएं और मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाते समय कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने लंबे समय से 1000 मीटर लंबा सीसी रोड बनाने की मांग की है।

हालांकि कई बार जनप्रतिनिधि इस सड़क से गुजरते हैं, फिर भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग गांव का मुख्य और व्यस्त मार्ग है, इसलिए जल्द से जल्द इसे बनवाना जरूरी है।